अलीगंज : रानी, शिवानी व धर्मेन्द्र ने लिखी सफलता की दास्तां - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

अलीगंज : रानी, शिवानी व धर्मेन्द्र ने लिखी सफलता की दास्तां

1000898411

 

PicsArt_04-06-11.21.59

Aliganj /अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

 प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत के मगरोहर गांव के मनोज महतो की पुत्री रानी कुमारी, जो जनता हाईस्कूल सोनखार की छात्रा है , मैट्रिक की परीक्षा में 445 अंक लाकर  परिवार के साथ- साथ प्रखंड का भी नाम रोशन किया है। वहीं, बालाडीह के धर्मेन्द्र कुमार व सन्नी कुमार और अपने जीजा व बहन के घर रहकर पढाई करने वाली शिवानी ने 389 अंक हासिल कर प्रखंड के साथ-साथ परिवार का भी नाम रोशन किया है। वहीं, इन सभी के सफलता पर घरों में खुशी का माहौल है।हालांकि रानी के पिता एक साधारण किसान है। वहीं, सफल छात्राएं  में रानी आगे पढकर कोई डॉक्टर, तो शिवानी इंजीनियर बनना चाहती है।वहीं, रानी के पिता मनोज ने बताया कि बेटियां अब बेटों से कम नहीं। हर क्षेत्र में बेटियां आगे आकर परचम लहरा रही है।  वहीं, शिवानी, धर्मेन्द्र और सन्नी महिमा कंसेप्ट स्कूल बालाडीह से प्रारंभिक पढाई कर मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत के साथ-साथ प्रखंड का भी नाम रोशन किया है। किसान मनोज कहते हैं कि बेटियां जहां तक पढें हम सब कुछ दाव पर लगा देंगे।

इधर, बेटियों के इस सफलता पर सभी परिवार गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।

Post Top Ad -