जमुई। शहर में जाम की समस्या दिन-ब-दिन विकराल रूप ले रही है। खासकर कचहरी चौक, थाना चौक और महिसौड़ी रोड पर प्रतिदिन लगने वाला भीषण जाम आमजन के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण, चार पहिया वाहनों का शहर के भीतर बेधड़क प्रवेश और यातायात नियमों की अनदेखी इस समस्या को और गंभीर बना रहे हैं।
भीड़भाड़ के समय घंटों तक वाहन फंसे रहते हैं, जिससे लोगों को कामकाज, व्यापार और दैनिक दिनचर्या में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर रूट चार्ट बनाने और नो-इंट्री बोर्ड लगाने जैसे कदम उठाए गए, लेकिन ये ज्यादातर कागजों में ही सीमित रह गए। नतीजतन, जाम की पुरानी समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस संबंध में जमुई पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि जाम की समस्या को गंभीरता से लिया गया है और बहुत जल्द इसका स्थाई समाधान निकाला जाएगा।