गिद्धौर में दबंगों का कहर! घर में घुसकर तलवार से हमला, पति-पत्नी व किशोरी गंभीर रूप से घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 14 अगस्त 2025

गिद्धौर में दबंगों का कहर! घर में घुसकर तलवार से हमला, पति-पत्नी व किशोरी गंभीर रूप से घायल

गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर प्रखंड के केवाल पूर्वी गुगुलडीह गांव में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते दबंग पड़ोसियों ने एक परिवार पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में रंजीत यादव (35), उनकी पत्नी जूलिया देवी (30) और भतीजी चांदनी कुमारी (17) गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे रंजीत यादव का परिवार घर में भोजन कर रहा था, तभी पड़ोसी ललन यादव, मंटू यादव और विजय यादव सहित अन्य लोग तलवार और लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आए। हमलावरों ने पहले रंजीत यादव पर वार किया। पत्नी जूलिया देवी पति को बचाने पहुंचीं तो उन पर भी बेरहमी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई किशोरी चांदनी कुमारी भी तलवार के वार से लहूलुहान हो गई।

घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने तीनों घायलों को गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
घटना के पीछे एक पुराना विवाद कारण बताया जा रहा है। जूलिया देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कुछ दिन पहले खेत की मेड़ पर घास काट रही किशोरी चांदनी कुमारी के साथ ललन यादव ने अभद्र टिप्पणियां की थीं। विरोध करने पर गाली-गलौज और विवाद हुआ। इसी रंजिश में बुधवार रात को दबंगों ने हथियार लेकर घर में घुसकर हमला कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच
गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

वर्तमान में तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल, जमुई में चल रहा है, जबकि गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Post Top Ad -