गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 मार्च 2025, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत महुलीगढ़ गांव से एक विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसे लेकर उसकी सास द्वारा गिद्धौर थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदिका सुनीता देवी ने आवेदन में लिखा है कि मेरे पुत्र नीतीश कुमार की शादी 4 दिसंबर 2024 को लखीसराय जिला के तेतरहट थाना क्षेत्र के सावन खैरमा गांव निवासी विशे तांती की पुत्री नेहा कुमारी के साथ हुई थी। जिसके बाद वह हमारे साथ अपने ससुराल महुलीगढ़ में ही रह रही थी।
इसी बीच सावन खैरमा गांव निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र विकास पासवान ने 22 फरवरी को महुलीगढ़ गांव पहुंचकर रात में मेरी बहु नेहा कुमारी को भगा ले गया। मेरी बहु की जान को खतरा है, इसलिए उसे सकुशल बरामद किया जाए।
वहीं विवाहिता के पति नीतीश कुमार ने बताया कि वह परदेस में रहकर काम करता है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों द्वारा खैरा थाना को सूचना दी गई, जिसपर थाना से कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई और आजकल कहकर टालमटोल किया गया। पहले महुलीगढ़ गांव खैरा थाना क्षेत्र में था, जिसे अब गिद्धौर थाना क्षेत्र किया गया है, इसलिए शनिवार को हमने यहां पुलिस को आवेदन दिया है। सावन खैरमा गांव निवासी विकास पासवान बहला फुसलाकर मेरी पत्नी को अपने साथ भगा ले गया है। वह अपने साथ शादी में मिला जेवर, नगदी भी ले गई है। अब प्रशासन से प्रार्थना है कि मेरी पत्नी को सकुशल बरामद किया जाए।