कोल्हुआ/गिद्धौर (Kolhua/Gidhaur), 22 मार्च 2025, शनिवार : बाबा घनश्याम स्थान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की जान सांसत में है, क्योंकि मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क पर पुलिया टूट गया है। यह पुलिया आठ महीने से अधिक समय से टूटी हुई है, लेकिन संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं।
गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ में स्थित बाबा घनश्याम स्थान मंदिर आस्था का एक बड़ा केंद्र है, जहां हर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। इस मंदिर तक पहुंचने वाली पीसीसी सड़क और पुलिया का निर्माण षष्ठम राज्य योजना के तहत किया गया था, जिसकी प्राक्कलित राशि सात लाख उनंचास हजार सात सौ रुपए थी। यह निर्माण कार्य जिला परिषद सदस्य अनिता देवी के सौजन्य से किया गया था।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया टूट जाने से बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, लेकिन संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह पुलिया टूटे आठ महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है। इसके कारण श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर सोमवार को जब बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पूजा करने आते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया के टूटने से न केवल श्रद्धालुओं की जान जोखिम में है, बल्कि यहां आने वाले वाहनों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वाहन पुलिया के टूटे हिस्से में फंस जाते हैं, जिससे यात्रियों को बड़ी परेशानी होती है।
इस मामले में संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि की चुप्पी ग्रामीणों को और भी परेशान कर रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिया की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए, ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों को परेशानी न हो।