गिद्धौर के सिमरियाटांड़ महादलित टोला में गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 23 मार्च 2025

गिद्धौर के सिमरियाटांड़ महादलित टोला में गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 मार्च 2025, रविवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सिमरियाटांड़ महादलित टोला में एक दुखद घटना घटी, जहां एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे आशीष कुमार की मौत एक पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। यह घटना शनिवार देर शाम की है, जब आशीष खेलते-खेलते इस गड्ढे में गिर गया और डूब गया।

इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया और मां सीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि महादलित टोले में जल मीनार का निर्माण कुछ साल पहले हुआ था, लेकिन अब ज्यादातर नल खराब हो चुके हैं और लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। लोग क्षतिग्रस्त नल के पास खुदे गड्ढे से पाइप के जरिए पानी भरकर किसी तरह गुजारा कर रहे थे।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान किया जाता तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने बताया कि कई बार पीएचईडी विभाग, स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने कहा कि गड्ढे में पानी भरा रहने के कारण वह गहरा हो गया था। इसी में गिरकर मासूम की जान चली गई।

घटना की सूचना मिलने पर गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार और अंचल अधिकारी आरती भूषण मौके पर पहुंचे और पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द नलों की मरम्मत की जाए और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Post Top Ad -