वाराणसी : महादेव की गोद और महामना की बगिया में खुशी की उड़ान ने कराया सैकड़ों रक्तदान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 24 मार्च 2025

वाराणसी : महादेव की गोद और महामना की बगिया में खुशी की उड़ान ने कराया सैकड़ों रक्तदान

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 24 मार्च 2025, सोमवार : कहते है यदि ईश्वर ने आपको योग्य बनाया है कि आप दूसरों की मदद कर सकते हैं तो जरूर करें, रक्तदान कर किसी को जीवन दान दे, क्योंकि हम देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर जाकर अपना खून तो नहीं बहा सकते, लेकिन समाज में रहकर भी लोगों की जान बचाने के लिए अपने खून का सही प्रयोग कर सकते है। इसी उद्देश्य और मुहिम को आगे बढ़ाते हुए "खुशी की उड़ान संस्था" ने अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में NIFFA के साथ मिलकर विश्वनाथ मंदिर VT BHU में रक्तदान शिविर का आयोजन कर बीएचयू ब्लड बैंक के साथ रक्तवीरों की सहायता से एनीमिया और थैलेसीमिया पीड़ितों के जीवन को संरक्षित करने का कार्य किया। शिविर में युवाओं, नौजवानों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्र किया गया।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ. दया शंकर मिश्र जी और उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के निदेशक रामप्रकाश दुबे जी व वाशिष्ठ अतिथि BHU के चीफ प्रॉक्टर SP सिंह उपस्थित रहे I
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामप्रकाश दुबे द्वारा महामना जी की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण कर सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देकर किया गया।

श्री रामप्रकाश दुबे ने कहा कि जैसा कि मुझे पता चला है कि ख़ुशी की उड़ान संस्था अनवरत रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है और मैं इस कार्यक्रम का साक्षी बनकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं अतः मैं संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
वहीं डॉ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि ये दानवीरों की धरती है और "रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नही है इससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज में परोपकार और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देता है।" उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर करने की अपील की।  

BHU यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह जी तथा ब्लड बैंक इंचार्ज संदीप सिंह जी ने संयुक्त रूप से कहाँ आप एक यूनिट रक्त से किसी को नई ज़िन्दगी दे सकते है और किसी के चेहरे की मुस्कान लौटा सकते है,शरीर में रक्तदान के तत्काल बाद रक्त की प्रतिपूर्ति करने की प्रक्रिया 24 घंटे में प्रारंभ हो जाती है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर करने की अपील की।
संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके रक्त की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद को जीवन और उनके परिवारजनों को अपार खुशियां दे सकती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने समाज से यह अनुरोध भी किया कि यदि आप स्वस्थ हैं तो रक्तदान करें और जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने में अपनी भूमिका निभाए।

कार्यक्रम कि अगुवाई डॉ सुधीर मिश्र जी (राष्ट्रीय संयोजक वैदिक फाउंडेशन काशी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अति प्रतिष्ठित वर्ग श्री कृष्णानंद पाण्डेय (संरक्षक धरोहर संरक्षण), डायरेक्टर छत्रधारी पी जी कॉलेज श्री अतुल सिंह, डायरेक्टर ड्रीम गुरुकुल अंकित पाण्डेय, जिला मंत्री किसान मोर्चा भाजपा श्री शेषधर चौबे जी ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की।
कार्यक्रम में खुशी कि उड़ान कि टीम से रीतिक कुमार, विकास गुप्ता, सुदीक्षा दुबे, प्रियंका गुप्ता, देवेश सिंह,आदित्य जायसवाल, चितेश्वर सेठ, अभिषेक दुबे,देवश्री, हिमांशु गुप्ता, रामकृष्ण पाण्डेय, अभिषेक श्रीवात्व,शंकर बोस, श्रीकांत पाण्डेय, ज्योति शर्मा, इत्यादि सम्मिलित रहे।

Post Top Ad -