गंगरा/गिद्धौर। ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा राजधानी पटना में आयोजित राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस कार्यक्रम गिद्धौर प्रखंड के लिए गर्व का क्षण बन गया, जब गंगरा गांव निवासी माधवेंद्र कुमार पांडेय को एक साथ दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान यंग लाइब्रेरी प्रोफेशनल अवार्ड और यंग लाइब्रेरी लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में लाइब्रेरियन एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसमें पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे बदलावों और नई तकनीकों के उपयोग पर प्रकाश डाला गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद भावुक होते हुए माधवेंद्र पांडेय ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं इसे गंगरा गांव, गिद्धौर और जमुई जिले के युवाओं को समर्पित करता हूं। पुस्तकालय केवल किताबों का घर नहीं, बल्कि ज्ञान, विचार और भविष्य निर्माण का केंद्र होता है। मेरा प्रयास रहेगा कि पुस्तकालय विज्ञान को डिजिटल युग में और सशक्त बनाकर समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एन. के. झा, बीडी कॉलेज की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत, गोल संस्थान के निदेशक डॉ. विपिन सिंह, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, पटना जिलाध्यक्ष हर्षित राज, माधव कुमार, आनंद कुमार, नीलेश कुमार, जयेश कुमार, अक्षय कुमार, जयश्री, राहुल कुमार, आदित्य कुमार सिंह, नीलेश सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
समारोह में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुरस्कार वितरण के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा। गिद्धौर और जमुई के सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक जगत में माधवेंद्र पांडेय की इस उपलब्धि को एक बड़ी प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।