सोनो : शहीदों के याद में जले मोमबत्तियां, दी श्रद्धाजंलि

 


 [Sono News / सोनो] :- मंगलवार को 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सी कंपनी चरकापत्थर के द्वारा कैंप में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीते 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद 28 वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान डॉक्टर एम. एस. परवाज़ एवं चरकापत्थर कंपनी सी कमांडर अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का समन्वय किया। सभी जवानों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन 28 वीर जवानों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर डॉक्टर एम एस प्रवाज़ व कमांडर अजीत कुमार ने शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान उन शहीदों के परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में सहने की शक्ति प्रदान करें । साथ ही उनके शहादत को नमन किया।


 इस मौके पर प्रकाश गुरुंग, एएसआई राजेश सिंह ,अतुल सिंह, पवित्रा गोंगाल, भूपेंद्र लाल के अलावे कई जवान मौजूद थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono, #Homage, #GidhaurDotCom



Promo

Header Ads