KHAIRA / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- खैरा थाना क्षेत्र के जाताजोर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष के द्वारा अलग-अलग आवेदन दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, उक्त गांव में कारू राय और अवधेश राय के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है. इसे लेकर बीते सोमवार देर रात दोनों के बीच लड़ाई हो गई. घटना में कारु राय की पत्नी भवानी राय घायल हो गई, जिसे परिजनों के द्वारा देर रात ही इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जबकि अवधेश राय का सुबह अस्पताल में इलाज कराया गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
0 टिप्पणियाँ