झाझा/लक्ष्मीपुर/जमुई (Jhajha/Laxmipur/Jamui), 6 मई 2025, मंगलवार : झाझा विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। झाझा विधायक श्री दामोदर रावत ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय के प्रयासों से लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी और झाझा प्रखंड के धमना ग्राम में दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) भवनों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
विधायक रावत ने बताया कि इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण पर कुल 2.6 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस निर्णय से इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी और स्थानीय लोगों को बेहतर व सुलभ उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। खासकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में प्राथमिक और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि लोगों को प्राथमिक स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
विधायक दामोदर रावत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इस जनहितकारी निर्णय के लिए साधुवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह झाझा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों के शुरू होने से लोगों को समय पर इलाज मिल पाएगा, जिससे गंभीर बीमारियों से बचाव भी संभव होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में झाझा विधानसभा क्षेत्र के अन्य गाँवों में भी स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।