गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 मई 2025, बुधवार : प्रखंड के पतसंडा पंचायत स्थित ऐतिहासिक भगवती मंदिर में माँ भगवती की वार्षिक सलौनी पूजा पूरी श्रद्धा, विधि-विधान और धार्मिक नियम-निष्ठा के साथ संपन्न हुई। यह परंपरा लगभग 200 वर्षों से निरंतर जारी है। जानकारी के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण गिद्धौर निवासी स्व. मूसो जी द्वारा करवाया गया था और तभी से वैशाख माह में सलौनी पूजा आयोजित करने की परंपरा शुरू हुई।
इस वर्ष भी पतसंडा गाँव समेत पूरे प्रखंड से हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा में भाग लिया। भक्तों ने माता भगवती की आराधना कर अपने परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। कई भक्तों ने माता से माँगी गई मन्नतें पूरी होने पर मुंडन संस्कार कराए और पाठे की बली भी चढ़ाई। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो माता के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी थीं।
पूजा विधि का संचालन पंडित प्रभाकर पंडित एवं दिपू पंडित द्वारा शास्त्रोक्त तरीके से संपन्न कराया गया। आयोजन को सफल बनाने में तैयारी समिति की भूमिका सराहनीय रही। पूजा व्यवस्था, प्रसाद वितरण एवं अन्य जिम्मेदारियाँ मनोज यादव, किशोरी यादव, अर्थव राज, पियुष कुमार, अभिषेक कुमार, धीरेन्द्र कुमार, कैलाश यादव, विजय कुमार एवं रंजीत कुमार ने कुशलता से निभाई।
श्रद्धा, संस्कृति और परंपरा के इस अनूठे संगम ने पतसंडा के भगवती मंदिर परिसर को एक दिव्य धार्मिक ऊर्जा से भर दिया।