बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 7 मई 2025, बुधवार : सांसद अरुण भारती के प्रयासों से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एडीपी योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांग एवं वृद्धजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बरहट प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 84 लाभार्थियों का पंजीकरण विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए किया गया।
शिविर में पंजीकृत उपकरणों में 5 मोटर चालित ट्राइसाइकिल, 7 सामान्य ट्राइसाइकिल, 14 बैसाखी, 1 व्हीलचेयर (फोल्डिंग स्टैंडर्ड), 1 स्मार्ट ब्लाइंड स्ट्रिप, 5 कान की मशीन, 1 चेयर के साथ कपबोर्ड, 1 फोल्डिंग वॉकर, 20 घुटनों का बेल्ट, 3 वॉकिंग स्टिक, 6 व्हीलचेयर कम बोर्ड, 2 सामान्य व्हीलचेयर, 11कमर का बेल्ट (एलएस), 5 सिल्क कुशन, 1 एडजेस्टेबल वॉकिंग स्टिक शामिल हैं।
शिविर में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, लेबर सेल के प्रदेश सचिव बच्चू ताती, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, अशरफी ताती एवं योगेंद्र यादव ने भाग लिया और शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार पांडे, डाटा ऑपरेटर ममता भारती, सौम्य रंजन, विकास वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने लाभार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर जीवन सिंह ने कहा कि सांसद अरुण भारती के अथक प्रयासों से जिले के सभी प्रखंडों में केंद्र प्रायोजित यह योजना लागू की जा रही है, जिससे दिव्यांगजन सशक्त और स्वावलंबी बन सकें। अगला दिव्यांग प्रशिक्षण शिविर 8 मई 2025 को लक्ष्मीपुर प्रखंड में आयोजित किया जाएगा।