गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 मई 2025, बुधवार : थाना क्षेत्र अंतर्गत शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को एक बागीचे से पांच लीटर देशी महुआ शराब बरामद की। हालांकि, मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ धारो पासवान मौके से फरार हो गया। गिद्धौर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रामधारी महतो ने बताया कि उन्हें वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सशस्त्र बल के साथ गश्ती एवं छापेमारी के लिए निकाला गया था।
इसी क्रम में मद्य निषेध विभाग, जमुई से प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। सूचना के अनुसार, आरोपी धर्मेन्द्र पासवान ने अपने गांव ललमटिया कुमरडीह स्थित आवास से लगभग 200 मीटर उत्तर, सच्चन मिश्रा के आम के बगीचे में शराब छिपा कर रखी थी। जब पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची, तो आस-पास के लोगों से साक्षी बनने का आग्रह किया गया, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया। बाद में पुलिस बल के साथ आए जवानों को साक्षी मानते हुए बगीचे की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान एक लाल रंग के प्लास्टिक गैलन में करीब पांच लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई।
विधिवत तलाशी सह जब्ती सूची तैयार कर शराब को जब्त कर लिया गया तथा इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। साथ ही, जब्ती सूची की एक प्रति आरोपी के घर पर चिपका दी गई। चूंकि बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है, अतः शराब का उत्पादन, भंडारण, परिवहन या विक्रय एक संज्ञेय अपराध है। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।