गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 मई 2025, बुधवार : मंगलवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत के गिद्धौर स्थित आवास पर पंचायत सचिवों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुँचा। इस दौरान सचिवों ने विधायक से मुलाक़ात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
मुख्य रूप से पंचायत सचिवों ने विधायक के समक्ष यह माँग रखी कि उनकी पदस्थापना उनके गृह ज़िला अथवा उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दूर-दराज़ के क्षेत्रों में तैनाती के कारण उन्हें अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसमें पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने पंचायत सचिवों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि वे उनकी माँगों को उचित मंच तक पहुँचाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा—
हमारी कोशिश रहेगी कि पंचायत सचिवों की जायज़ माँगों को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा जाए, ताकि उनकी पदस्थापना निकटवर्ती स्थानों पर हो सके और उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सुविधा हो।
विधायक के इस आश्वासन से पंचायत सचिवों ने संतोष व्यक्त किया और आशा जताई कि जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।