गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 अगस्त 2025, गुरुवार : जन्माष्टमी पूजा समिति, पंचमंदिर गिद्धौर द्वारा इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पंचमंदिर के निकट के पंडाल में 16 अगस्त की रात को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पूजा संपन्न होगी। इसके बाद 17 एवं 18 अगस्त को भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा, जबकि 19 अगस्त को शोभायात्रा के साथ प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।
भव्य पंडाल और विशेष प्रतिमा
इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप की आकर्षक प्रतिमा मुख्य आकर्षण होगी। इसके अलावा कई अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रतिमाएं भी पंडाल में स्थापित की जाएंगी, जिससे भक्तों को अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव हो सके। प्रतिमा निर्माण का कार्य मूर्तिकार राजकुमार आर्ट द्वारा किया जा रहा है।
आयोजन की तैयारी में जुटे युवा
समिति के सदस्य घर-घर जाकर चंदा संग्रह कर रहे हैं और आयोजन की तैयारियों में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं। इस पवित्र आयोजन में रॉकी कुमार, अमित कुमार, कुमार राज, आकाश, सोनू, आशीष, मिथलेश रावत, राकेश कुमार, सत्यम केशरी, अंगेश कुमार, पीयूष कुमार, आदित्य कुमार, संतोष पंडित सहित अनेक युवा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि इस बार का महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक सौंदर्य का अद्वितीय संगम होगा, जिसमें गिद्धौर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।