अलीगंज में जदयू की बैठक एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह, सैकड़ों ने थामा पार्टी का दामन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 13 अगस्त 2025

अलीगंज में जदयू की बैठक एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह, सैकड़ों ने थामा पार्टी का दामन

अलीगंज/जमुई। बुधवार को जदयू प्रखंड कार्यालय अलीगंज में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो की अध्यक्षता में BLA-2 की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार मेहता ने किया। इसमें मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने राजद छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगतिशील कार्यों एवं जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो की सक्रियता से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने कहा—
जदयू का दरवाजा हर उस व्यक्ति के लिए खुला है जो बिहार के विकास और भाईचारे की राजनीति में विश्वास रखता है। पार्टी में शामिल होने वाले सभी नए साथियों का मैं स्वागत करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे।

कार्यक्रम में सिकंदरा विधानसभा प्रभारी विनोद पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भोला खान एवं नौशाद अली, तकनीकी प्रकोष्ठ के महासचिव रामाशीष कुशवाहा, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post Top Ad -