गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 अगस्त 2025, बुधवार : गिद्धौर में गुरुवार, 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य के कारण यह शटडाउन लिया गया है।
विद्युत शक्ति उपकेंद्र गिद्धौर के जेईई धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि निर्धारित समय में लाइन बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पहले से जरूरी तैयारियां कर लें मोबाइल चार्ज कर लें, पानी की टंकी भर लें और बिजली से संबंधित सभी आवश्यक कार्य समय से पहले निपटा लें।
बिजली विभाग के एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट गौतम भारती ने जानकारी दी कि इस अवधि में गिद्धौर शहरी क्षेत्र, गुगुलडीह और कुमरडीह फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। मेंटेनेंस कार्य पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।