सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को गिद्धौर डायट में प्रभारी मंत्री के हाथों मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 20 नवंबर 2024

सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को गिद्धौर डायट में प्रभारी मंत्री के हाथों मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 नवंबर 2024, बुधवार : बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली-2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उर्तीण 1,14,138 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को किया गया। इसी क्रम में जमुई जिलान्तर्गत 3013 विशिष्ट शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण जमुई के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा द्वारा गिद्धौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में किया गया।
वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग-सह-जमुई जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा, विज्ञान प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं जमुई सांसद अरूण भारती मौजूद थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, जमुई विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष दुलारी देवी एवं नगर परिषद् अध्यक्ष मो. हलीम उर्फ लोलो मियां उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के द्वारा की गई एवं उनके द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित किया गया। जमुई के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा द्वारा 200 शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने अपने संबोधन में कहा—
वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के माध्यम से राज्य कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है। वर्तमान में सभी शिक्षक अपने पदस्थापित विद्यालय में ही बने रहेंगे। साथ ही पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से करते रहेंगे।
गिद्धौर डायट में वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता गिद्धौर बीडीओ सह सचिव नियोजन इकाई सुनील कुमार ने की। नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए बीडीओ ने कहा कि आप सभी शिक्षक सक्षमता उत्तीर्ण कर आज से विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं।
इस अवसर पर जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, शिक्षा विभाग पारस कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता मानस मिलिन्द एवं मध्याह्न भोजन योजना सोनी कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, शिक्षा विभाग, डायट गिद्वौर के प्रशिक्षण प्रभारी मो. नावेद खान, डायट गिद्वौर के व्याख्यता सचिन भारती, प्रेम कुमार, ओम जी आनंद, विक्रमादित्य कुमार, शैलेन्द्र प्रभाकर, कौशलेन्द्र कुमार, लेखापाल रतन आचार्य, बीपीएम प्रवीण कुमार, बीआरपी राजकिशोर सिंह, केदार प्रसाद, राहुल आनंद, रीना कुमारी, एमडीएम सुधांशु शेखर, शिक्षक राजीव वर्णवाल, आर्यन बरनवाल, दिलीप मंडल, बशिष्ठ नारायण, दिनेश रजक, आशीष कुमार, वंदना कुमारी,शिखा स्वरूप, प्रियंका कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Post Top Ad -