जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 21 नवंबर 2024, गुरुवार : केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (Union Minister of State for Cooperation Krishna Pal Gurjar) एवं जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल (Sadar Hospital Jamui) का संयुक्त निरीक्षण किया गया। एसएनसीयू के निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि एससीए मद से सदर अस्पताल में संचालित एसएनसीयू का विस्तार करते हुए 12 शैय्या से इसे 20 शैय्या का कराया जा रहा है।
भर्ती इन बोर्न एवं आउट बोर्न बच्चों के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही प्रदान की जा रही सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। डायलिसिस यूनिट में प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली गई एवं सेवा प्राप्त कर रहे मरीजों से वार्ता की गई। मरीजों के द्वारा यहां प्रदान किये जा रहे सेवा को बेहतर बताया गया।
मरीजों के सुविधा हेतु सदर अस्पताल में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (Jamui DM Abhilasha Sharma) द्वारा बताया गया कि एससीए फंड से मरीजों के लिये लिफ्ट सुविधा प्रारंभ की गई है। इनके प्रयास की सराहना की गई एवं कहा गया इससे मरीजों को काफी लाभ होगा। विशेषकर गर्भवती महिलाओं को जो अस्पताल में प्रसव हेतु अति हैं एवं उन्हें सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है।
साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी बताई गई। सदर अस्पताल में दी जा रही अन्य सेवाओं की सराहना करते हुए, इसे आमजनों के पहुंच में लाने एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिये हर संभव प्रयास करने का निदेश दिया गया एवं दी जा रही सेवाओं को संतोषप्रद बनाये रखने का निर्देश दिया गया।
Social Plugin