गिद्धौर : उमवि बनझुलिया में “तिथि भोजन” आयोजित, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी हुए शामिल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

गिद्धौर : उमवि बनझुलिया में “तिथि भोजन” आयोजित, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी हुए शामिल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 नवंबर 2024, गुरुवार : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ पौष्टिक भोजन देने के लिए सरकारी स्कूलों में सरकार मिड डे मील सहित कई कार्यक्रम चला रही है। इसी कड़ी में बुधवार तिथि भोजन योजना के तहत प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में विद्यार्थियों के लिये विशेष भोज का आयोजन किया गया।

तिथि भोजन की खास बात यह है कि समाज का कोई भी प्रतिष्ठित व्यक्ति अपनी जन्मतिथि व अन्य विशेष दिवस के मौके पर प्रारंभिक स्कूल के बच्चों के लिये खुद के खर्च से तिथि भोजन का आयोजन कर सकता है।
इसी योजना के तहत बुधवार को गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत राम ने अपने ख़र्च से स्कूल में तिथि भोजन का आयोजन किया। सभी छात्र-छात्राओं को विशेष भोजन के तौर पर रसगुल्ला, बुंदिया, खीर, पूरी व आलू गोभी से बनी सब्ज़ी खिलाई गई। बच्चों ने बताया कि स्कूल में पहली बार इतना स्वादिष्ट भोजन मिला है। बच्चों ने शिक्षा विभाग से हर दिन ऐसा स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाने की मांग कर दी।

इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि स्कूलों में एमडीएम मेन्यू से अलग हटकर “तिथि भोजन” के रूप में विशेष अवसर पर चावल-गेहूं से बना खाद्य पदार्थ, फल, दाल-दलिया, पत्तेदार सब्जी से बना हुआ ताजा और पका हुआ भोजन दिया जाता है।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार, मानस मिलिन्द, सोनी कुमारी, डीपीएम दीपक कुमार, एएसएस डीपीएम अविनाश कुमार, अमिर दास, प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार, रंजीत कुमार राम, लक्ष्मण यादव, राहुल आनंद, मनोज कुमार, केदार जी, प्रदीप प्रभाकर सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

Post Top Ad -