मेंटेनेंस कार्य के चलते 16 मई को जमुई के कई क्षेत्रों में चार घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 15 मई 2025

मेंटेनेंस कार्य के चलते 16 मई को जमुई के कई क्षेत्रों में चार घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

बरहट और लक्ष्मीपुर पीएसएस से जुड़े उपभोक्ताओं को होगी असुविधा, विद्युत विभाग ने की सहयोग की अपील

बरहट/लक्ष्मीपुर/जमुई (Barahat/Laxmipur/Jamui), 15 मई 2025, गुरुवार। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक आवश्यक सूचना है। 16 मई 2025, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बरहट पीएसएस एवं लक्ष्मीपुर पीएसएस अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता लोकनाथ कुमार ने बताया कि 33 केवी पावर लाइन में आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य किए जाने हैं। इसी कारण चार घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में तकनीकी कर्मियों द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आवश्यक सुधार कार्य किया जाएगा, ताकि भविष्य में निर्बाध और सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे बिजली कटौती के दौरान संयम और सहयोग बनाए रखें। साथ ही, संबंधित क्षेत्रवासियों को पूर्व से आवश्यक तैयारियां कर लेने की सलाह दी गई है, ताकि आवश्यक कार्यों में कोई बाधा न आए।

गौरतलब है कि बरहट पीएसएस और लक्ष्मीपुर पीएसएस से जुड़े दर्जनों गांव, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय प्रभावित होंगे।

विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए भरोसा दिलाया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा कर बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।

Post Top Ad -