गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 मई 2025, गुरुवार : गिद्धौर सेंट्रल स्कूल की मेधावी छात्रा सखी कुमारी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। इस शानदार सफलता से न केवल उनके माता-पिता, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार और गिद्धौर प्रखंड को गर्व की अनुभूति हुई है।
सखी के पिता सत्येंद्र कुमार रावत और माता रेखा देवी ने अपनी पुत्री की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है। सखी ने सीमित शैक्षणिक संसाधनों वाले क्षेत्र से निकलकर यह सिद्ध कर दिया कि संकल्प, परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
इस अवसर पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने सखी कुमारी को बधाई देते हुए कहा कि सखी ने गिद्धौर जैसे छोटे से प्रखंड में रहकर 92 प्रतिशत अंक हासिल किए और प्रखंड टॉपर बनकर विद्यालय एवं अभिभावकों का मान बढ़ाया है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि वह शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह आगे बढ़ती रहें।
सखी की सफलता उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है जो सपने देखती हैं और उन्हें पूरा करने का साहस भी रखती हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो परिस्थितियां कभी आड़े नहीं आतीं। विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने सखी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।