गिद्धौर/जमुई। भीषण गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से गिद्धौर के समाजसेवी कुमार सुदर्शन सिंह द्वारा "राहत का बूंद" नामक नि:शुल्क शीतल जल प्याऊ सेवा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। यह प्याऊ गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित एसबीआई एटीएम के पास स्थापित किया गया है।
इस जनसेवा कार्य का आयोजन असहाय सेवा जागरूक मंच के तत्वावधान में किया गया। इस पहल के माध्यम से राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को तपती धूप में शीतल एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक कुमार सुदर्शन सिंह ने बताया कि, “इस सेवा का उद्देश्य केवल प्यास बुझाना नहीं, बल्कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना भी है। जल और वृक्ष जीवन का आधार हैं, इनका संरक्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य की नींव है।” उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि इस नेक कार्य में भाग लेकर इसे और अधिक प्रभावशाली बनाएं।
शुभारंभ अवसर पर स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मौके पर अनिल रविदास, भोला रविदास, राजकुमार शर्मा, अनिल रावत, चंदन केशरी, विकास रंजन, प्रदीप गुप्ता, छोटू मांझी, अभय पासवान, सुनील यादव, विवेक कुमार एवं साइकिल यात्रा से जुड़े हरेराम सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। राहगीरों ने भी इस सेवा की सराहना की।