झाझा/जमुई, 15 मई 2025। झाझा प्रखंड अंतर्गत धमना से संसारपुर गुमटी तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ गुरुवार को विधायक दामोदर रावत द्वारा किया गया। इस परियोजना की कुल लागत 4 करोड़ 40 लाख रुपये है।
इस अवसर पर विधायक दामोदर रावत ने कहा कि यह सड़क न केवल धमना और संसारपुर गुमटी को जोड़ेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हमारी सरकार गांवों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में और भी विकास योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क बनने से आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
विधायक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और समय सीमा के भीतर परियोजना पूरी की जाए। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।