गिद्धौर/जमुई, 17 मई 2025, शनिवार : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा शनिवार को "डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान" के अंतर्गत एक विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत गिद्धौर प्रखंड के कुंधुर पंचायत स्थित पासवान टोला में आयोजित हुआ।
इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय महादलित समुदाय को सरकारी योजनाओं और कल्याणकारी सेवाओं से जोड़ना था। कार्यक्रम में गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी ई. सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार, शिविर प्रभारी राजीव कुमार, आईटी सहायक महेश कुमार ठाकुर, डाटा एंट्री ऑपरेटर रंजीत कुमार और विकास मित्र दिनेश कुमार की उपस्थिति रही।
कुंधुर पंचायत के मुखिया रामबचन पासवान, पूर्व मुखिया पवन कुमार तथा समाजसेवी वीरेंद्र दास पासवान भी कार्यक्रम में मौजूद थे। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाओं का लाभ उठाया। इस तरह के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है, जिससे समाज के वंचित तबकों को सशक्त किया जा सके।