जमुई पुलिस ने टॉप-10 में शामिल अपराधी विशाल सिंह उर्फ टाइगर को किया गिरफ्तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 17 मई 2025

जमुई पुलिस ने टॉप-10 में शामिल अपराधी विशाल सिंह उर्फ टाइगर को किया गिरफ्तार



जमुई/बिहार। जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल एवं ₹25,000 के इनामी कुख्यात अपराधी विशाल सिंह उर्फ टाइगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 16 मई 2025 को की गई।विशाल सिंह उर्फ टाइगर, पिता मिथिलेश सिंह, साकिन सगदाहा, थाना खैरा, जिला जमुई का रहने वाला है। यह अपराधी कई गंभीर मामलों में वांछित था।


खैरा थाना कांड संख्या 49/2025, दिनांक 07.02.2025 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1)/3(5), बीपीएसए एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत इसके विरुद्ध मामला दर्ज था। गिरफ्तारी सिमरिया (झारखंड) थाना क्षेत्र से की गई। इसमें पुलिस निरीक्षक विकास कुमार, अवर निरीक्षक आलोक कुमार, पीटीसी किशन कन्हैया और जिला आसूचना इकाई जमुई की टीम शामिल रही।


इस पूरे मामले की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सतीश सुमन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। उन्होंने बताया कि विशाल सिंह उर्फ टाइगर एक कुख्यात अपराधी है, जो लंबे समय से फरार था। इसके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जमुई पुलिस की विशेष टीम ने लगातार निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर इसे झारखंड के सिमरिया से गिरफ्तार किया। जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है और इसे कानून व्यवस्था की मजबूती की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Post Top Ad -