जमुई में अवैध शराब का हुआ विनष्टीकरण, पुलिस ने 4494 लीटर शराब को किया नष्ट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 17 मई 2025

जमुई में अवैध शराब का हुआ विनष्टीकरण, पुलिस ने 4494 लीटर शराब को किया नष्ट



जमुई/बिहार। जिला पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 4494 लीटर शराब को नष्ट किया। इस कार्रवाई को पुलिस केंद्र जमुई के अंतर्गत अंजाम दिया गया, जिसमें 1738 लीटर देशी शराब और 2756 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी।


इस विनष्टीकरण अभियान के दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से जब्त की गई शराब को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। इस अवसर पर श्रवण कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरहट तथा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करना था, बल्कि समाज में अवैध शराब के प्रसार को रोकना भी था। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक कर्मचारियों ने इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।


जमुई पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे समाज में हो रहे गैरकानूनी कार्यों की सूचना पुलिस को दें और एक सुरक्षित तथा नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।

Post Top Ad -