झाझा/जमुई। जमुई जिला के झाझा प्रखंड के जामुखरैया पंचायत अंतर्गत ढीबा गांव में बीड़ी कामगारों के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समग्र सेवा एवं डॉ. सिन्हाज़ हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन समग्र सेवा की समन्वयक आनंदिता शर्मा तथा डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम की देखरेख में किया गया।
जांच कार्य का जिम्मा जानेमाने चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष कुमार ने संभाला, जिन्होंने बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दिया। शिविर में मुख्य रूप से दंत चिकित्सा, खांसी, बुखार, रक्तचाप, मधुमेह, मौसमी बीमारी एवं पोषण संबंधित समस्याओं की जांच की गई। ग्रामीणों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की। बीड़ी उद्योग से जुड़े मजदूरों को ध्यान में रखकर यह शिविर आयोजित किया गया ताकि वे समय रहते अपने स्वास्थ्य का मूल्यांकन कर सकें।
समग्र सेवा के पर्यवेक्षक कुंदन मुरारी ने ढीबा गांव में चल रहे बीड़ी कामगारों के लिए कार्यक्रम की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य यह है कि बीड़ी मजदूरों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा जाए और उन्हें समय पर जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।
डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर बीड़ी कामगारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस तरह के शिविरों से न केवल लोगों की सेहत की जानकारी मिलती है, बल्कि समय रहते इलाज भी शुरू किया जा सकता है। हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे।
इस अवसर पर डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन से विकास कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार झा, अजय कुमार तथा समग्र सेवा से राहुल, विकास कुमार, अनीता देवी, साधना देवी और सबीना कुमारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस शिविर को काफी सराहा और ऐसे आयोजनों की निरंतरता की मांग की।