खैरा : अगलगी की भेंट चढ़ी जीवन की खुशियां, दाने-दाने को मोहताज हुआ परिवार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

खैरा : अगलगी की भेंट चढ़ी जीवन की खुशियां, दाने-दाने को मोहताज हुआ परिवार

1000898411

 

IMG-20210414-WA0015

Khaira /  खैरा (प्रहलाद कुमार) - खैरा मुसहरी में बुधवार की दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने  से  गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग को देखते ही आसपास के ग्रामीण दौंड पडे़ है। तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीणों ने आग पर काबू नहीं पा सके  तो इसकी सूचना खैरा थाना पुलिस को दी। अग्निशमन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पीड़ित जितेश पासवान ने बताया कि हम सब सपरिवार घर के बरामदे पर बैठे थे। इसी दौरान घर के बगल में बिचाली  से धुआं उठने लगा। तेज हवा के कारण आग धीरे-धीरे घर में फेल  गया जिससे सारा सामान चौकी ,बिछावन , खाने-पीने का अनाज, बर्तन आदि जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी  इसका पता नहीं चल सका है । अंचलाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग की गई है। वर्तमान समय में पीड़ित परिवार के घर में खाने का अन्न का एक दाना भी नहीं बचा। अभी तक पीड़ित परिवार वालों को खाने पीने के लिए किसी भी सामग्री की सहायता किसी से भी नहीं मिल सकी है। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Accident, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -