खैरा/जमुई। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न ऑपरेशन सिंदूर की गौरवगाथा को सम्मानित करने हेतु जमुई जिला के खैरा प्रखंड में सोमवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर खैरा के दुर्गा मंदिर प्रांगण से लेकर हाई स्कूल तक निकाली गई इस भव्य यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से पूरे क्षेत्र का वातावरण देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी वीरता, पराक्रम और रणनीतिक क्षमता का परिचय दिया है। इस उपलब्धि पर खैरावासियों ने गर्व व्यक्त करते हुए सेना के प्रति आभार और सम्मान प्रकट किया।
तिरंगा यात्रा के आयोजन ने न केवल सेना के सम्मान को बल दिया, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी और प्रगाढ़ किया।