जमुई/बिहार, 19 मई 2025, सोमवार : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महिला संवाद कार्यक्रम से गाँव-गाँव में महिला सशक्तिकरण की नई ध्वनि सुनाई दे रही है। राज्य की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं जब अपनी सफलता की कहानियां साझा करती हैं, तो पूरे क्षेत्र में प्रेरणा का वातावरण बनता है।
कार्यक्रम के तहत जमुई जिले के 22 गाँवों में रोजाना आयोजित हो रहे आयोजनों में 200 से 300 महिलाएं भाग ले रही हैं। संवाद मंच ने महिलाओं को न केवल अपनी बातें खुलकर कहने का अवसर दिया है, बल्कि इससे वे अपने गाँव और समाज के विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
गायत्री देवी की प्रेरक कहानी
जमुई सदर प्रखंड के अड्सार पंचायत के लोहरा गाँव की दिव्यांग महिला गायत्री देवी ने जीविका से जुड़कर सिलाई, सुजनी निर्माण और मनिहारी दुकान के जरिए आत्मनिर्भरता हासिल की है। उन्हें सरकार की सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत सिलाई मशीन और ट्राईसाइकिल भी मिली है। संवाद कार्यक्रम में उन्होंने अपनी आकांक्षा जताते हुए वार्ड नंबर 11 में साफ-सफाई की समस्या की ओर भी ध्यान दिलाया।
परवीन खातून बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
इसी गाँव की परवीन खातून ने जीविका से जुड़कर सब्जी बेचने से शुरुआत की और आज मुर्गी पालन, बकरी पालन और खेत पट्टे पर लेकर खेती कर रही हैं। उन्होंने पति का इलाज कराया, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की और अब एक ई-रिक्शा भी खरीद लिया है जिसे उनके पति चलाते हैं।
पिंकी देवी की नई शुरुआत
शम्भू पंचायत की पिंकी देवी ने पति की असमय मृत्यु के बाद जीविका से जुड़कर एसजेवाई योजना का लाभ लिया और बकरी पालन व किराना दुकान से अपने बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाया।
सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहीं महिलाएं
सीएनआरपी के रूप में कार्यरत सुमंती कुमारी को पोशाक, छात्रवृत्ति, कन्या उत्थान, आवास और शौचालय जैसी योजनाओं से लाभ मिला है। वहीं लक्ष्मीपुर के तालझाड़ी गाँव की शुशीला देवी ने वृद्धा पेंशन बढ़ाकर ₹2000 करने की मांग की है।
कार्यक्रम में महिलाओं को योजनाओं से जुड़ी जानकारी देने वाले लीफलेट और मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी वितरित किया जा रहा है।
राज्यव्यापी पहल
गौरतलब है कि 18 अप्रैल से शुरू हुआ यह राज्यव्यापी कार्यक्रम महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने का प्रयास है। यह कार्यक्रम सरकार के महिला सशक्तिकरण के संकल्प को ज़मीनी स्तर पर मजबूती दे रहा है।