गिद्धौर। गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ गांव में स्थित बाबा घनश्याम स्थान मंदिर लोक आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। प्रत्येक सोमवार को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। न सिर्फ गिद्धौर प्रखंड से, बल्कि आस-पास के अन्य गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा घनश्याम के दर्शन और पूजा के लिए यहां पहुंचते हैं। यहां बाबा को दूध, जनेऊ और नए अन्न का भोग अर्पित किया जाता है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि बाबा घनश्याम की सच्चे मन से पूजा करने से सर्पदंश और बिच्छू के विष से भी रक्षा होती है। यही वजह है कि संकट की घड़ी में भी लोग यहां मन्नत लेकर आते हैं। मंदिर परिसर में हर सोमवार को मेले जैसा माहौल रहता है। बच्चों के मुंडन संस्कार से लेकर पाठा बली तक की परंपरा इस मंदिर में निभाई जाती है।
श्रद्धालु विशेष अनुष्ठान कर बाबा से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इसके साथ ही मंदिर परिसर के आसपास अस्थायी दुकानों की लंबी कतार लग जाती है। लोग चाट, चाउमीन, नाश्ते, आइसक्रीम, और सोडा जैसी दुकानों पर जमकर खरीददारी करते हैं। इस दिन बच्चों और बड़ों में खासा उत्साह देखा जाता है। बाबा घनश्याम स्थान न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समागम का भी केंद्र बन चुका है। यहां की गतिविधियां ग्रामीण जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करती हैं।