गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 मई 2025, मंगलवार : जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Digvijay Singh Community Health Centre) में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किया गया है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के आदेश के आलोक में डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह को गिद्धौर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी-सह-निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह आदेश बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव द्वारा पत्र संख्या 1091(3) दिनांक 21 दिसंबर 2021 के संदर्भ में जारी किया गया है। इसके अंतर्गत, डॉ. सिंह को बिहार कोषागार संहिता-2011 के नियम-84 के अनुसार वेतन भुगतान से संबंधित समस्त अधिकार प्रदान किए गए हैं। वे अब गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत राजपत्रित पदाधिकारी एवं अराजपत्रित कर्मचारियों के वेतन, भत्ता तथा अन्य वित्तीय निकासी से संबंधित मामलों के प्रभारी अधिकारी होंगे।
डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह (Dr Narottam Kumar Singh) को न केवल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में प्रशासनिक शक्तियाँ प्रदान की गई हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) से जुड़ी योजनाओं के तहत चेकों पर हस्ताक्षर करने का अधिकार भी दिया गया है। इसका उद्देश्य केन्द्र की वित्तीय और स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली एवं सुचारु बनाना है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह, निवर्तमान प्रभारी डॉ. आजिमा निशात से कार्यभार ग्रहण करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्हें प्रभार प्रतिवेदन की आठ प्रतियाँ तैयार कर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जमुई को प्रतिहस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत करनी होंगी।
इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। इस निर्णय से गिद्धौर प्रखंड के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, और इससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।