Breaking News

6/recent/ticker-posts

मांगोबन्दर इकाई में ABVP कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती

 


【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:- बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मांगोबंदर मांगोबंदर इकाई में बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई। 

प्रखण्ड संयोजक सूरज भगत ने बताया कि 31 मार्च 1990 को उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उन्होंने ना सिर्फ आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। 

मौके पर उपस्थित छात्र नेता आदित्य सिंह राजपूत ने बताया कि बाबा साहेब लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार भेदभाव ना हो। उन्होंने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण आंदोलनों में भी हिस्सा लिया। वहीं छात्र नेता नीरज कुमार ने बताया कि अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं लेकिन कभी किसी कमजोर का साथ नहीं छोड़ा। यही वजह है कि वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। 

 इस कार्यक्रम में उपस्थित मांगोबंदर इकाई के प्रखंड संयोजक सूरज कुमार भगत, छात्र नेता कुंदन पंडित 

उपाध्यक्ष, रणधीर कुमार दांगी, सह प्रखंड संयोजक कुंदन कुमार पंडित, रितेश कुमार , नीतीश कुमार मोदी आदित्य सिंह राजपूत, कुमार नीरज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ