ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : चंद्रदीप थाना में शान्ति समिति की बैठक हुई आयोजित

 


Aliganj News / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह).:-

चंद्रदीप थाना परिसर में गुरूवार को नव पदस्थापित थानाधयक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में चैती छठ, रामनवमी व रमजान को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।  बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर ने कहा कि देश में फिर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने अपना पांव तेजी से पसार रहा है। इसलिए सावधानी व सतर्कता हर लोगों को बरतनी चाहिए। तभी यह महामारी पर लगाम लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविनड 19 को देखते हुए किसी भी जगह भीड़ व जमावड़ा नहीं लगानी है, और न ही जुलुस निकाला जाएगा। शान्ति पूर्ण वातावरण में पर्व मनाये। सभी लोग सतर्क व सावधान रहें और मास्क व सैनिटाईजर प्रयोग हर लोग करें। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि किसी प्रकार का जुलूस व जमावड़ा नहीं लगायें।अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि अब सावधानी हर लोगों को बरतनी चाहिए। शोसल डिसटेनसिग को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाये।ताकि कोई परेशानी नहीं हो। मौके पर रामनरेश सिंह, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र पांडेय, मो. तौहीद खान, चंद्रशेखर आजाद, पूर्व मुखिया नगीना रविदास, शीतल मेहता, नरेश मिस्त्री, मनोज सिंह, दिनेश सिंह, रविशंकर सिंह, मो. शकील, विजय कुमार के अलावे पूजा समिति व जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों की उपस्थिति रही।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Aliganj, #Meeting, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ