झाझा/जमुई। प्रखंड के एकडारा स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को बच्चों ने रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों और मटकियों से सजाकर उत्सवमय वातावरण बना दिया।
कार्यक्रम में आरुष कुमार, सनप्रिया, प्रिया, आशा, सोनाक्षी, चिंकी, दीपिका, रानी, प्रिया सहित कई छात्र-छात्राएँ भगवान श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा और गोपियों की आकर्षक वेशभूषा में सजे हुए थे, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बने। बच्चों ने अपने अभिनय से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर मटकी फोड़ कार्यक्रम ने उत्सव में और भी रोमांच भर दिया।
सबसे पहले विद्यालय के निदेशक अजीत कुमार मंडल और प्राचार्य सुजीत कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी लीलाओं का प्रभावी मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा। पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे और बच्चों के प्रस्तुतिकरण पर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।