गिद्धौर में दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की आम बैठक में आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 18 अगस्त 2025

गिद्धौर में दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की आम बैठक में आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 अगस्त 2025, सोमवार : रविवार को स्थानीय पंच मंदिर परिसर में शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से गिद्धौर के ग्रामीणों की एक आम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू ने की।

बैठक में वर्ष 2024 में आयोजित दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा का आय-व्यय विवरण समिति के कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार केशरी ने उपस्थित ग्रामीणों एवं सदस्यों के बीच प्रस्तुत किया।

आय का विवरण :
  • निर्मल प्रितम (किकु) डाक साज वास्ते – ₹36,000
  • कूपन से आय – ₹6,23,117
  • मेला तहबजारी से आय – ₹70,720
  • मेला स्थायी दुकान से आय – ₹3,52,051
  • खेल-तमाशा से आय – ₹10,70,000
  • पाठाबली कूपन से आय – ₹1,62,900
  • पलंग एवं गाछ से आय – ₹1,87,200
  • वर्ष 2025 के लिए टावर झूला लगाने का अग्रिम – ₹1,51,000
  • वर्ष 2023 का शुद्ध बचत – ₹4,98,000
व्यय का विवरण :
  • पूजा मद में खर्च – ₹3,93,990
  • रिपेयरिंग मद – ₹54,315
  • प्रतिमा ठठरी रिपेयरिंग एवं तालाब से लाने की मजदूरी – ₹14,381
  • त्रिपुरा सुन्दरी तालाब की सफाई एवं लाइट व्यवस्था – ₹14,000
  • मंदिर में रंग-रोगन – ₹38,960
  • पंडाल, लाइट, रोड लाइट एवं साउंड – ₹6,93,510
  • दंडवत घाट सफाई व फूलधार फेंकने पर खर्च – ₹1,49,520
  • स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कूपन छपाई – ₹1,02,339
  • मेला एवं विधि व्यवस्था में खर्च – ₹35,780
  • छठ घाट सफाई – ₹1,84,050
  • मंदिर जीर्णोद्धार – ₹78,580
  • अन्य खर्च – ₹23,000

  • कुल आय – ₹31,50,988
  • कुल व्यय – ₹17,82,425
  • शुद्ध बचत – ₹13,68,563

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति (Shardiya Durga Puja Sah Lakshmi Puja Samiti) के पूर्व पदाधिकारियों को ही आगामी वर्ष 2025 के लिए भी जिम्मेदारी दी जाएगी। किसी भी पद पर फेरबदल नहीं किया गया है।

बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही। इनमें वासुदेव शर्मा, फुचो सिंह, पीयूष कुमार, कन्हैया सिंह, संतोष रावत, बिक्की कुमार, संतोष कुमार सिंह उर्फ लड्डू, उत्तम झा उर्फ राजा, शुभम कुमार, अजीत कुमार ठाकुर, सूरज साह, संतोष रविदास, जानी मांझी, महेश प्रसाद रावत, गोंगा साव, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, राजीव रंजन सहित समिति के सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post Top Ad -