गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 अगस्त 2025, रविवार : जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जन्माष्टमी पूजा समिति ने पंचमंदिर के निकट एक भव्य पंडाल का निर्माण कर योगेश्वर श्री कृष्ण की सुन्दर प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया। समिति द्वारा बीते शनिवार की मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की विधिपूर्वक पूजा संपन्न कराई गई, जिसमें क्षेत्रीय श्रद्धालु और स्थानीय वरिष्ठजन शामिल रहे।
पंडाल में स्थापित माखन खाते भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा ने दर्शनार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। राधा—कृष्ण की जोड़ी के अतिरिक्त माखन चोरी के बाद नटखट नंदलाल और माँ यशोदा का भावपूर्ण प्रत्यक्षीकरण भी देखने लायक था, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा। प्रतिमाओं के निर्माण का श्रेय राजकुमार आर्ट के सौरभ कुमार को दिया गया है, जबकि पंडाल निर्माण व लाइटिंग का संचालन सुमन टेंट हाउस ने किया।
पूजा—विधि का संचालन विद्वान पंडित उत्तम कुमार झा उर्फ राजा ने किया। समिति के यजमान बिट्टू कुमार, रॉकी कुमार, आशीष कुमार और अंजेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजन संकल्प लेकर अनुष्ठान की जिम्मेदारियाँ निभाईं। समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि मध्यरात्रि की भव्य पूजा के बाद 17 व 18 अगस्त को भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा 19 अगस्त को शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
आयोजन की तैयारियों व संचालन में अनेक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। इस में संतोष पंडित, विकास माथुरी, आकाश कुमार, सोनू, मिथलेश कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार, शाहिद खान, साहिल खान, कुमार राज, रणबीर कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार माही, पीयूष कुमार, आदित्य कुमार, सत्यम केशरी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। समिति ने सभी सहयोगियों और स्थानीय वन्दनीयों का धन्यवाद व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने आयोजन की भव्यता और प्रतिमाओं की शिल्पकला की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम सामुदायिक मेल-जोल को बढ़ाते हैं। प्रशासन ने भी कार्यक्रम के शांतिपूर्ण क्रियान्वयन के लिये आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं।