बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 17 अगस्त 2025

बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

गिद्धौर/जमुई, 17 अगस्त 2025, रविवार : गिद्धौर स्थित बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसे विद्यालय की निदेशक अंजू कुमारी ने संपन्न कराया। राष्ट्रगान के बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों से माहौल गुंजायमान कर दिया।

मंच संचालन प्रिंसिपल सुनील कुमार ने किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण कराते हुए विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों—स्वतंत्रता, समानता और बंधुता—को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका बिंदी कुमारी, सुमन कुमारी, संजना कुमारी, सृष्टि कुमारी, संगीता कुमारी, पम्मी कुमारी सहित विद्यालय के अन्य कर्मियों का उल्लेखनीय योगदान रहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने जोशपूर्ण डांस, प्रभावी स्पीच, मधुर देशभक्ति गीत और भावपूर्ण कविता-पाठ कर उपस्थित जनों की तालियां बटोरीं। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
निदेशक अंजू कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और हमारी जिम्मेदारियों—दोनों की याद दिलाता है। हमारा संकल्प है कि बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी को ऐसी शिक्षा दें जो उसे अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनाए। बच्चों की रचनात्मकता और अनुशासन देखकर हमें गर्व है; यही भारत के उज्ज्वल भविष्य की पहचान है।

समारोह के समापन पर विद्यालय परिवार ने एक स्वच्छ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया।

Post Top Ad -