Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में BJP कार्यकर्ताओं ने समरसता दिवस के रूप में मनाई अंबेडकर जयंती

 【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती बुधवार को गिद्धौर मण्डल में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर गिद्धौर मण्डल के विभिन्न बूथों पर अध्यक्ष रणजीत साव के देखरेख में कार्यकर्ताओं ने  कार्यक्रमों का आयोजन कर डॉ.अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। 

श्राद्धाजंलि सभा मे शामिल बीजेपी कार्यकर्ता

भाजपा मण्डल अध्यक्ष रणजीत साव, प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी, भाजपा प्रेस पैनलिस्ट मनीष पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबा साहब दलित समाज के ही नहीं संपूर्ण भारत वर्ष के नेता थे, जिन्होंने संविधान निर्माण कर लोकतंत्र की मजबूती व देश के विकास को गति दिलाई। इधर, भाजपा के प्रखण्ड महामंत्री सचिदानन्द मिश्र ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के अनुसार जीवन जीने का संदेश देकर देश को एकजुटता के माला में पिरोया है, जिसके फलस्वरूप आज देश की अखण्डता अक्षुण्ण है।
मौके पर  धर्मेंद्र सिंह,  अंतर्यामी झा, भोला रविदास, उपेंद्र रविदास, ओमकार रविदास, संजय रविदास समेत दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल के बीच उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ