रतनपुर : वार्ड नं. दो में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठित, अशोक केशरी बने सचिव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 6 जुलाई 2019

रतनपुर : वार्ड नं. दो में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठित, अशोक केशरी बने सचिव


गिद्धौर  (धनंजय कुमार 'आमोद') :-
प्रखंड के रतनपुर पंचायत के पंचायत भवन में वार्ड नंबर 02 में सात निश्चय योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर वार्ड सदस्य रेखा देवी की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन कर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति का चुनाव पर्यवेक्षक व पंचायत सचिव हरिनन्दन प्रसाद मेहता की देख रेख में सम्पन्न कराया गया।

इस मौके पर वार्ड सभा के दौरान सचिव पद हेतु कुल चार उम्मीदवार ने नामांकण दिया।जिसमें कि वार्ड नंबर दो में कुल 171 मत पडे, जिसमें कि अशोक केशरी को 90 मत प्राप्त हुआ। वही पूनम देवी को 34 मत मिला।इस प्रकार अशोक केशरी को वार्ड नंबर दो से सचिव पद के लिए 56 मत से विजय घोषित किया गया। 

वहीं निगरानी समिति के तौर पर  सदस्यों में से जीविका से जुली देवी,कल्पना देवी,पंच कुमारी रेशमी पटेल,उप मुखिया संजू देवी,सरपंच नीलू वर्मा,ग्रामीण अमरनाथ केशरी,विनय अम्बठ,राजेन्द्र रावत,अलावे चुनाव के दौरान दर्जनों की संख्या में वार्ड के ग्रामीण वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के सचिव पद चुनाव को ले मौजूद थे।

Post Top Ad -