गिद्धौर में ‘साईकिल यात्रा एक विचार’ का पर्यावरणीय उत्सव संपन्न, दिया हरियाली का संदेश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 10 अगस्त 2025

गिद्धौर में ‘साईकिल यात्रा एक विचार’ का पर्यावरणीय उत्सव संपन्न, दिया हरियाली का संदेश

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 अगस्त 2025, रविवार : पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पिछले एक दशक से सक्रिय साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई ने रविवार को अपनी 500 साइकिल यात्राओं का सफर पूरा किया। इस अवसर पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल प्रांगण में पर्यावरणीय उत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

रैली का शुभारंभ
501वीं साइकिल रैली का शुभारंभ +2 महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर से नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली रतनपुर चौक से होते हुए गिद्धौर सेंट्रल स्कूल तक पहुंची, रास्ते में विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया।

अतिथि एवं स्वागत
समारोह में डॉ. सूर्यनंदन सिंह, डॉ. विशाल आनंद और डॉ. रिंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जन शिक्षण संस्थान जमुई के निदेशक अंशुमान, साहित्यकार डॉ. रवीश कुमार और बाबा कोकिलचंद विचारमंच के संयोजक चुनचुन कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जबकि गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

सांस्कृतिक रंग
कार्यक्रम में 8वीं कक्षा की छात्रा अनमोल रत्न ने अभिवादन भाषण दिया। स्वागत गीत के बाद श्रेया भारती, वर्षा कुमारी और चाहत सिंह ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
अतिथियों ने अपने संबोधन में पर्यावरण की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पौधरोपण को प्रभावी समाधान बताया और विचारमंच की इस सतत पहल की सराहना की। संस्थापक सदस्य विवेक कुमार और सचिराज पद्माकर ने घोषणा की कि 1000 साइकिल यात्राएं पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जा सके।
प्रतियोगिता एवं सम्मान
कार्यक्रम में ग्रीन ओलंपियाड के तहत आयोजित चित्रकला, क्विज और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र, मोमेंटो और पौधे देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ विद्यालय परिसर, गिद्धौर थाना और स्टेशन रोड में सामूहिक पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया।

उत्साहपूर्ण माहौल
मंच संचालन लड्डू मिश्रा और अभिषेक कुमार झा ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक और विचारमंच के सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने इस अवसर को यादगार बना दिया।

Post Top Ad -