गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दानापुर रेल मंडल के चौरा ब्लॉक हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रविवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले अनशन किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस अनशन में पटना–हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और हावड़ा–मोकामा एक्सप्रेस का ठहराव चौरा स्टेशन पर सुनिश्चित करने की मांग की गई।
मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार चंद्रदेव ने नेतृत्व करते हुए कहा –
जब तक इन दोनों ट्रेनों का ठहराव चौरा स्टेशन पर नहीं हो जाता, तब तक अनशन समय-समय पर जारी रहेगा। रेलवे प्रशासन को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तत्काल ठहराव की घोषणा करनी चाहिए।
अनशन में अरविन्द कुमार मंडल, ललन यादव, वासुदेव मंडन, राम लखनदास, रामबचन कुमार मंडल, मनोज ठाकुर, परशुराम ताँती, कृष्णा यादव, कुंदन कुमार, रोहित कुमार, किशोर यादव, संदीप कुमार, नीतीश कुमार, पीयूष कुमार, दिलीप साव, रविन्द्र कुमार दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चौरा स्टेशन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री इन दोनों ट्रेनों से सफर करते हैं, ऐसे में ठहराव की मांग पूरी तरह जायज है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठहराव की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।