अलीगंज : डायरिया की सूचना पर सांपो गांव पहुंची मेडिकल टीम, किया निरीक्षण


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-  प्रखंड के कोलहाना पंचायत के सांपो गांव के महादलित टोला में शनिवार की अहले सुबह डायरिया होने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा   प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मो. साजिद को दिया गया। जिस पर अस्पताल प्रभारी डॉ.  मो. साजिद के नेतृत्व में मेडिकल टीम गठन कर महादलित टोला में जाकर लोगों की जांच कराई गई, जिसमें डायरिया होने का कोई लक्षण नही पाया गया। 


उन्होंने ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज को लेकर गर्मी मे थोड़ी परेशानी हो रही है। लोगों को थोड़ा खान-पान पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। टीम के द्वारा पूरे गांव में ओआरएस तथा जिंक की गोलियाँ दी गईं। चिकित्सक ने बताया कि हल्की से उल्टी व पैखाना हो तो तुरंत ओआरएस घोल लें और डॉ. से अस्पताल आकर जांच करवा कर दवा लें ।मौके पर डॉ. राहुल रंजन, बीसीएम संतोष कुमार, शिवशंकर कुमार, राम स्वरूप दास आदि मौजूद थे।

Promo

Header Ads