रतनपुर : पूर्व मुखिया ने निजी खर्चे पर कराई जर्जर सड़क और पुल की मरम्मत, लोगों में खुशी की लहर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 26 जुलाई 2025

रतनपुर : पूर्व मुखिया ने निजी खर्चे पर कराई जर्जर सड़क और पुल की मरम्मत, लोगों में खुशी की लहर

रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 26 जुलाई 2025, शनिवार : रतनपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय सोहजाना के समीप स्थित जर्जर पुल और सड़क की मरम्मत कराए जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। यह काम किसी सरकारी योजना या प्रशासनिक पहल का हिस्सा नहीं था, बल्कि रतनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रावल सामंत सिंह उर्फ राजेश सिंह ने अपने निजी खर्चे पर यह मरम्मत कार्य कराया।

गौरतलब है कि वर्षों पहले सिंचाई के उद्देश्य से बना यह छोटा पुल (पैन) पिछले छह महीनों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। जल निकासी के लिए बना नाला टूट चुका था, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। खासकर सोहजाना गांव में आयोजित हो रही काली पूजा की वार्षिक सलोनी पूजा को लेकर स्थानीय लोगों ने इस समस्या पर चिंता जताई थी।
स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पूर्व मुखिया राजेश सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जेसीबी मशीन भेजकर पुल की सफाई और मरम्मत का कार्य शुरू करवाया। क्षतिग्रस्त स्थानों पर नाले के लिए पाइप डाले गए, साथ ही सड़क पर मोरम बिछाकर उसे चलने लायक बनाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि जो कार्य सालों से जिला प्रशासन नहीं कर पाया, उसे पूर्व मुखिया ने खुद पहल कर पूरा किया। इस सराहनीय पहल के लिए नंदन तिवारी, मिथुन तिवारी, रंजन दुबे, विवेक तिवारी, मिट्ठू यादव, संजय तिवारी, शांतनु कुमार, शुभम कुमार सहित कई ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया को धन्यवाद दिया और ऐसे जनप्रतिनिधियों को जनता के लिए प्रेरणास्रोत बताया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर हर नेता इसी तरह जिम्मेदारी निभाए, तो गांवों की तस्वीर बदल सकती है।

Post Top Ad -