गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 जुलाई 2025, शनिवार : स्थानीय गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में शनिवार को मेंहदी रचना प्रतियोगिता का आयोजन जन शिक्षण संस्थान जमुई से कंप्यूटर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं और गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के छात्राओं के बीच किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं और छात्राओं के 12 जोड़ो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता के माध्यम से सृजनात्मक और रचनात्मक प्रवृत्तियां बढ़ाने का सफल प्रयास किया। प्रतिभागियों ने हथेलियों पर एक से बढ़कर एक डिजाइन की मेहंदी उकेरी।
प्रतिभागियों की रचना का अवलोकन स्कूल के निदेशक अमर सिंह, शिक्षिका बबीता झा व अर्चना मिश्र ने किया। वहीं युवा कार्यकर्ता शिवांशु तिवारी स्कोरर की भूमिका में रहे। गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता से कलात्मक क्षमता का विकास होता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
मौके पर आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा, परीक्षक गौरव कुमार सहित दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद रहे।