जमुई/बिहार। शनिवार को केकेएम कॉलेज, जमुई में प्रो. कंचन गुप्ता ने प्रधानाचार्य पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के पश्चात कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों के बीच उत्साह का वातावरण देखा गया।
इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जमुई नगर इकाई की टीम ने प्रो. गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की और बुके भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज के शैक्षणिक विकास और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर नगर मंत्री अभिनव दुबे, एसएफएस प्रमुख सत्यम कुमार, पूर्व जिला संयोजक शांतनु सिंह, केकेएम कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सीपू परिहार, पूर्व नगर मंत्री अमन कुमार सिंह चंदेल, प्रवेश कुमार, अनुज आर्यन, सीपू सिन्हा सहित एबीवीपी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रो. कंचन गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि कॉलेज में अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की स्थापना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सकारात्मक और नवोन्मेषी प्रयास किए जाएंगे।
वहीं नगर मंत्री अभिनव दुबे ने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्र हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है। कॉलेज प्रशासन के सहयोग से हम शैक्षणिक सुधार और छात्र कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
पदभार ग्रहण और शिष्टाचार मुलाकात के इस मौके पर कॉलेज परिसर में सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण देखा गया।