गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 जुलाई 2025, शनिवार : गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को रोके जाने के मौखिक निर्देश के खिलाफ रविवार को शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने एकमत से निर्णय लिया कि दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण और मरम्मत कार्य को बिना किसी बाहरी दबाव के आगे बढ़ाया जाएगा।
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वर्ष 1996 में गिद्धौर महाराज बहादुर स्व. प्रताप सिंह द्वारा दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा का दायित्व पूजा समिति को सौंपा गया था, और तब से यह आयोजन समिति के माध्यम से संपन्न होता आ रहा है। बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि वर्तमान गिद्धौर राज परिवार के महाराज कुंवर साहब द्वारा मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य पर लिखित रूप से रोक लगाई जाती है, तो ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल उनके साथ संवाद कर स्थिति स्पष्ट करेगा। इसके साथ ही, बैठक में मेला क्षेत्र की जमीन की कथित बिक्री पर भी आक्रोश प्रकट किया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि मेला क्षेत्र की भूमि को बेचने का हरसंभव विरोध किया जाएगा और खरीदार को उस भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाएगा।
इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार केशरी, सचिव शंभू कुमार केशरी, उपाध्यक्ष अजीत कुमार उर्फ कारू, सह-कोषाध्यक्ष शंभू बरनवाल, उप सचिव राजेश कुमार उर्फ पाज़ो, संजय कुमार, चंदन कुमार चिक्कू, पूर्व सचिव राजेश कुमार राजू, वरिष्ठ सदस्य अश्वनी सिंह, संतोष सिंह, नरेश सिंह, कुणाल रावत, सुधांशु कुमार, चंदन कुमार, रामावतार राम उर्फ टेमू सहित दर्जनों ग्रामीण एवं समिति सदस्य मौजूद थे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यह मंदिर गिद्धौर की आस्था का केंद्र है और इसके सौंदर्यीकरण में कोई रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।