मंत्री सुमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन
जमुई/बिहार। श्रावण मास के अवसर पर बाबा पतनेश्वर धाम, जमुई (Baba Pataneshwar Dham, Jamui) में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, जमुई द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से सोमवार को एक निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया और बाबा पतनेश्वर की विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं के कल्याण की कामना की।
मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) ने कहा —
श्रावण मास श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। बाबा पतनेश्वर धाम जैसे पवित्र स्थल पर आकर सेवा करना स्वयं सौभाग्य की बात है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जो निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया है, वह सराहनीय और अनुकरणीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा भाव, सहयोग और एकजुटता की भावना को बल मिलता है। सरकार भी धार्मिक स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं बेहतर करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को शरबत, ठंडा पानी, साबूदाना और फल आदि का नि:शुल्क वितरण किया गया। गर्मी और उमस से राहत के लिए यह शिविर अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जमुई (Akhil Bhartiya Kshatriya Mahasabha Jamui) के अध्यक्ष सत्यम चौहान, वरिष्ठ कार्यकर्ता तनोज सिंह, बाबा पतनेश्वर धाम के पुजारी पंडित राजवीर पांडेय, डुगडुग सिंह, सत्यम कुमार, किशन सिंह, प्रियांशु राठौर, शुभम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर में कार्यकर्ताओं ने पूरी श्रद्धा और तत्परता से सेवा कार्यों को अंजाम दिया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय समाजसेवियों और प्रशासन का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा।